अब पेट्रोल पंप पर खुद करें ईंधन की गुणवत्ता और मात्रा की जांच – CCI की नई पहल

प्रमुख संवाद

पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता अब खुद कर सकेंगे ईंधन की गुणवत्ता और माप की जांच – कैलाश कुमावत

कोटा,10 फरवरी – कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (CCI) की राजस्थान शाखा द्वारा कोटा जिले में आज उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीआई के राष्ट्रीय निदेशक कैलाश कुमावत और विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव ज्योति गौड़ ने उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता और माप की जांच से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।

कैलाश कुमावत ने कहा, “कार और बाइक्स के बढ़ते उपयोग के साथ ईंधन से संबंधित समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। उपभोक्ताओं को अब पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता और माप की जांच के लिए पेट्रोल पंपों पर ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।”

उन्होंने बताया कि:

  • मात्रा जांच: प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 5 लीटर का स्टैंडर्ड माप उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ता ईंधन की मात्रा की जांच कर सकते हैं।
  • गुणवत्ता जांच: पेट्रोल की गुणवत्ता जांचने के लिए लिटमस पेपर जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • निशुल्क सुविधाएं: उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त हवा भरवाने, पीने के पानी, शौचालय और फर्स्ट एड मेडिकल किट जैसी सुविधाएं भी अनिवार्य हैं।

कुमावत ने यह भी जोर दिया कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर शिकायत अधिकारी का नाम और संपर्क नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि उपभोक्ता किसी भी समस्या के लिए तुरंत संपर्क कर सकें।

प्रदेश महासचिव ज्योति गौड़ ने बताया कि उपभोक्ता अपनी शिकायतें उपभोक्ता हेल्पलाइन, पेट्रोलियम कंपनियों, लीगल मेट्रोलॉजी विभाग और उपभोक्ता आयोग में दर्ज कर सकते हैं।

अखिल उपभोक्ता महासंघ के शहर जिला अध्यक्ष मनोज विजयवर्गीय ने कहा कि “बदलते वैश्विक परिदृश्य में साइबर ठगी जैसे खतरे भी बढ़े हैं। उपभोक्ताओं को सतर्क करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है।”

इस कार्यक्रम में नईम अली, अक्षय राज सिंह राजावत, सितारा, पिंकी सोनी, नवीन गर्ग, हीना भट्ट, मनोज सोनी, उमर (सीआईडी), मनोज विजय, लक्की गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!