प्रमुख संवाद
कोटा, 10 फरवरी। भारत विकास परिषद माधव शाखा के तत्वावधान में चतुर्थ सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन हनुमंत वाटिका, गोदावरी धाम में संपन्न हुआ, जिसमें 11 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् के साथ हुआ।


शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पर्यावरण संरक्षण और गौसेवा पर बल देते हुए पॉलीथिन मुक्त समाज के लिए शपथ दिलाई। विधायक संदीप शर्मा ने परिषद के समाजसेवी कार्यों की सराहना की, जबकि क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह परंपरा 2019 से निरंतर जारी है और समाज में एकता एवं सहयोग का प्रतीक है।
सम्मेलन में नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए राष्ट्रीय संत नमन वैष्णव महाराज, महंत शैलेन्द्र भार्गव, और महामंडलेश्वर माँ नीति अंबाजी का सानिध्य प्राप्त हुआ। नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप आभूषण, फर्नीचर, घरेलू सामान आदि प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें वर-वधु के परिजन एवं गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्विनी विजयवर्गीय ने किया और आयोजन समिति ने भामाशाहों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।