Sanjay kumar
केजरीवाल की करारी हार पर जोधपुर में अनोखा जश्न, गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन
जोधपुर | 09 फरवरी 2025
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल की करारी हार के बाद पूरे देश में इस पर चर्चाएं हो रही हैं। जहां सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार है, वहीं जोधपुर में इस हार का जश्न कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया।
जोधपुर के निवासी मोहनदास ने केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार पर गधों को देशी घी के बने गुलाब जामुन खिलाकर अनोखा तंज कसा। मोहनदास, जो मॉर्निंग वॉकर “हंसले ग्रुप” के सदस्य हैं, ने कहा, “केजरीवाल ने भारत में संकीर्ण राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया और अपने गुरु अन्ना हजारे तक को नहीं बख्शा। उनकी हार पर मैंने प्रण लिया था कि मैं गधों को गुलाब जामुन खिलाऊंगा और आज वो दिन आ ही गया।”
गधों को गुलाब जामुन क्यों?
मोहनदास ने बताया कि गधों को गुलाब जामुन खिलाने का मकसद यह दर्शाना था कि राजनीति में ऐसे लोगों के लिए यही सबसे उचित ‘सम्मान’ है। उन्होंने आगे कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोग राजनीति में दोबारा न आएं।”
मोहनदास और उनके साथियों ने केजरीवाल की हार की पुष्टि होते ही गधों को इकट्ठा किया, उन्हें माला पहनाई और बाजार से ताजे देशी घी के गुलाब जामुन लाकर खिलाए।
AAP की गिरती साख:
अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने 2011 के अन्ना हजारे आंदोलन से राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी, 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल कर चुके थे। लेकिन बीते कुछ वर्षों में पार्टी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे, जिसके चलते पार्टी की साख गिरती गई। इस बार आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, जबकि भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की।
यह अनोखा जश्न दिखाता है कि राजनीति में जनता की नाराजगी किस तरह के प्रतीकों के जरिए भी जाहिर की जा सकती है।