श्री धाकड़ महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में , देशभर से प्रतिनिधियों का उमड़ रहा सैलाब

प्रमुख संवाद

कोटा, 7 फरवरी।
श्री धाकड़ महासभा का दो दिवसीय 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार से कोटा के धरणीधर गार्डन में धूमधाम से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम संयोजक एवं महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि अधिवेशन में देशभर से राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे।

अधिवेशन का उद्घाटन शनिवार को दोपहर 12 बजे पंजीयन प्रक्रिया के साथ होगा, जिसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर की अध्यक्षता में विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में समाज के शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक उत्थान से संबंधित तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

धाकड़ महाकुंभ कल: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
अधिवेशन के दूसरे दिन, रविवार को “धाकड़ महाकुंभ” का भव्य आयोजन दशहरा मैदान, सीएडी, कोटा में खुले अधिवेशन के रूप में होगा। इस महाकुंभ में देशभर से लगभग 50,000 धाकड़ समाज के बंधुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। इस विशाल आयोजन की अध्यक्षता श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर करेंगे।

देशभर के प्रमुख जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
इस अधिवेशन में देशभर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा होगा। प्रमुख उपस्थितियों में राज्यमंत्री (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) मध्यप्रदेश नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप पटेल, विधायक सुरेश धाकड़ (बेगूं), विधायक मनोज पटेल (देपालपुर, म.प्र.) एवं अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

प्रतिनिधियों का कोटा आगमन, तैयारियां पूर्ण
अधिवेशन में भाग लेने के लिए देशभर से धाकड़ समाज के प्रतिनिधियों का आगमन शुक्रवार देर रात तक होता रहा। उनके आवास की व्यवस्था धरणीधर गार्डन एवं आसपास के विभिन्न स्थानों पर की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर ने अधिवेशन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

कोटा में तीसरी बार आयोजित हो रहा राष्ट्रीय अधिवेशन
गौरतलब है कि कोटा में यह धाकड़ समाज का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन है। अधिवेशन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के हजारों धाकड़ समाज बंधु भाग लेंगे। श्री धाकड़ महासभा की स्थापना 25 जून 1957 को बारां (तत्कालीन कोटा जिले) में हुई थी। वर्ष 2016 में जावद अधिवेशन में रोडमल नागर को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, जिनके नेतृत्व में महासभा का पंजीकरण “श्री धाकड़ महासभा” के नवीन नाम से कराया गया।

अधिवेशन की तैयारियां पूर्ण, समाज में उत्साह का माहौल
कार्यक्रम संयोजक ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि अधिवेशन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। उप समितियां अपने-अपने कार्यों में सक्रिय हैं, और विशाल डोम पंडाल भी बनकर तैयार है। अधिवेशन को लेकर धाकड़ समाज में विशेष उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!