प्रमुख संवाद
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप कोटा मैन निविर्रोध चुनाव सम्पन्न
अभिषेक जैन अध्यक्ष व दीपांश जैन को सचिव नियुक्त
कोटा, 7 फरवरी। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप कोटा मैन के सत्र 2025 के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव निविर्रोध सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस चुनाव की प्रक्रिया अकलंक स्कूल, बसंत बिहार में आयोजित की गई।
चुनाव अधिकारी अनुराग सेठी एवं राकेश पाटोदी ने जानकारी दी कि सत्र 2025 के लिए अध्यक्ष पद पर अभिषेक जैन को निविर्रोध निर्वाचित किया गया है। इसके अलावा, दीपांश जैन को सचिव तथा पियूष जैन को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान अनिमेष जैन, सुरेश चांदवाड़ एवं विकास अजमेरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
निवर्तमान अध्यक्ष उत्सव बड़जात्या ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष उमेश अजमेरा, नितिन पंड्या, प्रदीप अजमेरा, दीपक रांवका एवं संदीप जैन उपस्थित रहे और चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सहयोग दिया।
इसके साथ ही, अकलंक एसोसिएशन की ओर से सचिव अनिमेष जैन ने भी नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन किया और उन्हें संगठन के उत्थान के लिए शुभकामनाएं दीं।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप कोटा मैन की नई टीम संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा समाज सेवा और विकास कार्यों में निरंतर योगदान देने के लिए तत्पर रहेगी।