Sanjay kumar
जयपुर, 7 फरवरी 2025:
डिजिटल युग में गूगल मैप्स जैसी तकनीकों पर निर्भरता जहां सफर को आसान बनाती है, वहीं कभी-कभी यह भारी मुसीबत का कारण भी बन सकती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में सामने आया, जहां गूगल मैप की गलत दिशा-निर्देश के चलते एक भारी-भरकम ट्रेलर तंग गलियों में फंस गया, जिससे स्थानीय बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह करीब 5 बजे तूंगा कस्बे में हुई। ट्रेलर जयपुर से दौसा की ओर जा रहा था और चालक ने रास्ता ढूंढने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। हालांकि, गूगल मैप ने उसे स्टेट हाईवे की बजाय तूंगा के मुख्य बाजार की संकरी गलियों में मोड़ दिया। भारी ट्रेलर तंग गलियों से निकलने में असमर्थ रहा और इस दौरान कई दुकानों, बाहर खड़ी गाड़ियों और प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा।
स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश:
हादसे के चलते बाजार की सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई, जिससे व्यापारियों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार खुलने तक ट्रेलर फंसा रहा, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लगभग आधा दर्जन दुकानों को नुकसान पहुंचने के बाद व्यापारियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलने पर तूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी श्रीराम मीणा के नेतृत्व में दो क्रेनों की मदद से ट्रेलर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। संकरी गलियों के कारण यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद सुबह करीब 10 बजे ट्रेलर को हटाकर यातायात सामान्य किया गया।
ड्राइवर मौके से फरार:
घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय व्यापारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ट्रेलर सीमेंट के कट्टों से लदा हुआ था और चालक की लापरवाही के कारण बाजार में बड़ा नुकसान हुआ है।
प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गूगल मैप्स पर पूरी तरह निर्भर न रहें और मुख्य मार्गों पर दिशा-निर्देशों के संकेतों का पालन करें, विशेषकर जब वे भारी वाहनों के साथ यात्रा कर रहे हों।