प्रमुख संवाद
कोटा, 4 फरवरी।
नवल धर्म सभा के तत्वावधान में वाल्मीकि समाज के आराध्य गुरु महर्षि नवल स्वामी की 242वीं जयंती पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने विधिवत पूजन-अर्चन कर सूरजपोल गेट गुमानपुरा से शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में महर्षि नवल की झांकी के साथ सैकड़ों युवा “नवल करतार” के जयकारे लगाते चल रहे थे।
शोभायात्रा के महर्षि नवल सर्किल पहुंचने पर सभा आयोजित की गई, जहां मुख्य वक्ता नवल रत्न राजकुमार सरसिया ने महर्षि नवल स्वामी के जीवन एवं भक्ति मार्ग पर प्रकाश डाला। राकेश सफेला ने समाज में शिक्षा, विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत बताई।
समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश झावा एवं राकेश सफेला ने सभी संतों का सम्मान किया और महाआरती की गई।
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से संत रामप्रसाद, संत घांसी साहेब, संत सुगन राम, सुनील रणवा, पंकज घेंघट, कुलदीप सारवान, अभिनव सिगोर, सुरेश केप्टन, दिनेश सरसिया, रोशन प्रधान, बलराम नकवाल, विजय नकवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।