श्री धाकड़ महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन 8-9 फरवरी को कोटा में

प्रमुख संवाद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे मुख्य अतिथि

कोटा, 4 फरवरी। श्री धाकड़ महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 8-9 फरवरी को कोटा में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक हीरालाल नागर ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस अधिवेशन में देशभर से राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे।

अधिवेशन की प्रमुख रूपरेखा:

✅ 8 फरवरी:

  • शुभारंभ – धरणीधर गार्डन, कोटा में दोपहर 12 बजे पंजीयन प्रक्रिया से।
  • परिचर्चा – राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड़मल नागर की अध्यक्षता में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे:
    1. शैक्षिक उत्थान – समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई रणनीतियाँ।
    2. राजनीतिक भागीदारी – समाज की सक्रियता और प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर चर्चा।
    3. सामाजिक उत्थान – समाज को सशक्त बनाने हेतु ठोस कदम।

✅ 9 फरवरी:

  • विशाल खुला अधिवेशन – दशहरा मैदान, सीएडी ग्राउंड, कोटा में आयोजित होगा।
  • इस कार्यक्रम में 30,000 से 40,000 समाजबंधुओं के भाग लेने की संभावना है।
  • हाड़ौती के प्रत्येक गांव से समाजबंधु इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होंगे।

विशिष्ट अतिथि:

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनमें –

  • श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (राज्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, म.प्र.)
  • श्री दर्शन सिंह चौधरी (सांसद, म.प्र.)
  • पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामस्वरूप पटेल
  • इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़
  • विधायक सुरेश धाकड़ (बेगू) व मनोज पटेल (देपालपुर, म.प्र.)
  • श्री तुलसीराम धाकड़ (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, धाकड़ महासभा)
  • श्री रामकुमार मेहता (राष्ट्रीय महामंत्री, किराड़ क्षत्रिय महासभा)
  • श्री राधेश्याम धाकड़ (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा)
  • हेमराज नागर (प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान)
  • प्रेमनारायण पटेल (प्रदेश अध्यक्ष, म.प्र.)
  • योगेंद्रनाथ धाकड़ (प्रदेश अध्यक्ष, उ.प्र.)

गांव-गांव आमंत्रण अभियान

अधिवेशन में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं की विशेष टीमें गांव-गांव जाकर समाजबंधुओं को आमंत्रित कर रही हैं। यह आयोजन समाज के सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!