संजय कुमार
कोटा, 04 फरवरी – कोटा के विधायक संदीप शर्मा ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख करते हुए प्राचीन श्री मथुराधीश जी मंदिर के जीर्णोद्धार और कॉरीडोर एवं हेरिटेज सिटी निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि कोटा और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर भी है।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
विधायक शर्मा ने बताया कि वल्लभ संप्रदाय की सात उपपीठों में प्रथम पीठ होने के कारण यह मंदिर देशभर के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। किंतु, पुराने कोटा में संकीर्ण गलियों के कारण भक्तों को दर्शन और परिक्रमा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जन्माष्टमी, नंद महोत्सव, अन्नकूट और होली जैसे प्रमुख उत्सवों के दौरान भारी भीड़ के कारण श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पाते।
उन्होंने नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर के आधार पर मथुराधीश जी मंदिर कॉरीडोर और परिक्रमा मार्ग के विकास की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
सरकार से निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की अपील
शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के विकास हेतु 300 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कोटा विकास प्राधिकरण ने करीब 65 करोड़ रुपये की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर ली है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
उन्होंने सरकार से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की अपील की, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके और वे अपने आराध्य के सहज दर्शन कर सकें।