वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

प्रमुख संवाद

कोटा, 2 फरवरी।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कोटा दक्षिण नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, अध्यक्ष स्थानीय वार्ड पार्षद शालिनी गौतम, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी एवं भामाशाह संजय गोयल , रवि गर्ग रहे। इस दौरान शैक्षिक , स्काउट गाइड एवं खेलकूद वाली प्रतिभाओं को पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश जिंदल विद्यालय में सौर ऊर्जा पैनल, फर्नीचर अलमीरा आदि के लिए 6 लाख 47 हजार का सहयोग करने वाले कैन फिन होम्स लिमिटेड के प्रबंधक शेख साहिल अनवर को सम्मानित किया गया। विद्यालय के बालक बालिकाओं एवं स्काउट गाइड को 250 कंबल वितरित करने पर भामाशाह एवं समाजसेवी विवेक राजवंशी को भी सम्मानित किया। राष्ट्रीय कब बुलबुल महोत्सव के लिए बिहार भेजने के लिए 55 हजार विद्यालय वाटिका एवं रंग के लिए ने के लिए 65 हजार सहित कुल 1 लाख 15 हजार का विद्यालय एवं छात्रों के सहयोग के लिए स्थानीय शाला के शिक्षक प्रकाश जायसवाल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में पुरस्कार, मिठाई एवं परिसर के एक हिस्से में इंटरलॉकिंग लगवाने पर जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष तनुज खंडेलवाल, स्व. राजमल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक संजय गोयल, जेसीआई कोटा स्टार के पूर्व अध्यक्ष रवि गर्ग, पंकज बजाज, विद्यालय में टेंट एवं सजावट व्यवस्था के लिए अंकित जोशी, विद्यालय की समस्याओं के समाधान लिए तत्पर रहने वाली वार्ड पार्षद शालिनी गौतम को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। संचालन गिरिजा सुमन ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सहयोगी सतीश कुमार खींची, अंकित गुप्ता एवं मीनाक्षी महावर का भी सम्मान किया।

विद्यालय एवं छात्रो हितों में भामाशाहों से 9 लाख का सहयोग करवाने पर भामाशाह प्रेरक के रूप में भी शिक्षक प्रकाश जायसवाल को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!