प्रमुख संवाद
कोटा, 31 जनवरी 2025:
राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे “साइबर शील्ड” अभियान के तहत कोटा पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 1930 ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹55,34,659 की राशि होल्ड कराई। यह सफलता महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज श्री रवि दत्त गौड़ (IPS) व जिला पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन (IPS) के निर्देशन में अभय कमांड सेंटर पर संचालित साइबर हेल्पलाइन टीम द्वारा प्राप्त की गई।
त्वरित कार्रवाई से साइबर ठगी पर नियंत्रण
महानिदेशक पुलिस (साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं, जयपुर) के आदेशानुसार, साइबर हेल्पलाइन प्रभारी श्री विनोद कुमार (RPS) एवं पुलिस निरीक्षक श्री सतीश चंद के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। हेल्पलाइन टीम प्रभारी श्री सुरेंद्र सिंह (131) व उनकी टीम ने संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ठगी की गई राशि को तत्काल होल्ड कराया।
कोटा पुलिस की आमजन से अपील:
कोटा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें और निम्नलिखित सावधानियां बरतें:
संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें – एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिले अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें।
साइबर ठगी की सूचना तुरंत दें – ठगी का शिकार होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
फर्जी कॉल व संदेशों से बचें – बड़ी रकम का वादा करने वाले अनचाहे कॉल, ईमेल और संदेश नकली होते हैं।
बैंकिंग धोखाधड़ी से सावधान रहें – बैंक, रिजर्व बैंक या किसी अन्य संस्थान के नाम पर आए फोन, एसएमएस या ईमेल में दिए गए निर्देशों का पालन न करें।
खाते की जानकारी साझा न करें – किसी भी एसएमएस या ईमेल के माध्यम से मिले लिंक पर क्लिक करके अपने बैंक खाते की जानकारी न दें।
विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें – केवल अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या बैंकिंग कार्ड पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें।
कोटा पुलिस सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि वे सतर्क रहें और किसी भी साइबर ठगी की घटना की तुरंत रिपोर्ट करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।