प्रमुख संवाद
कोटा, 30 जनवरी: राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने गांधी जी के विचारों को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा, समानता और स्वावलंबन आज भी उतने ही जरूरी हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से गांधी जी के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।
डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो. दिनेश बिरला ने कहा कि शहीद दिवस न केवल बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, बल्कि यह देशभक्ति की भावना को जागृत करने का भी दिन है। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, डीन, संकाय सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे।