क्रीड़ा भारती का प्रांत सम्मेलन 2 फरवरी को – उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का होगा सम्मान

प्रमुख संवाद

खिलाड़ियों की माताओं को “जिजामाता सम्मान” से किया जाएगा अलंकृत

कोटा, 29 जनवरी।
क्रीड़ा भारती चित्तौड़ प्रांत का भव्य प्रांत सम्मेलन 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे श्रीरामशान्ताय सभागार, महावीर नगर तृतीय, कोटा में आयोजित होगा।

सम्मेलन की मुख्य विशेषताएँ:

  • उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान
  • खिलाड़ियों की माताओं को “जीजामाता सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वदेशी खेलों का प्रदर्शन
  • विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

सम्मेलन की प्रमुख जानकारी:

क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री बालमुकुंद यादव ने बताया कि इस सम्मेलन में चित्तौड़ प्रांत के 12 जिलों के संगठन के सदस्य, पदाधिकारी, क्रीड़ा केंद्रों के खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल संघों के प्रतिनिधि, अकादमियों, जिम एवं योग संस्थाओं से जुड़े खिलाड़ी और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

प्रांत मातृशक्ति सह प्रमुख सोनिया राठौड़ ने कहा कि इस वर्ष खिलाड़ियों की माताओं को “जिजामाता सम्मान” से सम्मानित करने की पहल की गई है, जिससे उनके योगदान को विशेष मान्यता मिलेगी।

खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन

सम्मेलन में मलखंब, योग, हत्था माला, मल्लयुद्ध, रस्साकसी, तलवारबाजी और अन्य स्वदेशी खेलों के शानदार प्रदर्शन किए जाएंगे।

सम्मेलन का कार्यक्रम:

  • प्रातः 11:30 बजेसम्मेलन का उद्घाटन
  • दोपहर 1:45 बजेखेल सत्र
  • दोपहर 2:30 बजेसमापन सत्र

सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिष्ठित अतिथि:

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन अवॉर्डी गोपाल सैनी, राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी, अखिल भारतीय सह मंत्री रामानंद चौधरी, राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक कल्पना देवी, संदीप शर्मा, बीजेपी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता, कुश्ती में महाराणा प्रताप अवॉर्डी रविंद्र पहलवान, तथा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुंधति चौधरी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

आयोजन की जानकारी:

कोटा महानगर के अध्यक्ष अभयवीर सिंह तोमर एवं उपाध्यक्ष नंदकिशोर पांडे ने बताया कि सम्मेलन में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के सम्मान के साथ-साथ खेल जगत को प्रेरित करने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

कार्यालय प्रमुख विनोद वर्मा ने सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से इस ऐतिहासिक आयोजन में सम्मिलित होने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!