प्रमुख संवाद
कोटा, 27 जनवरी 2025
थाना महावीर नगर पुलिस ने जी.ए.डी सर्किल के पास चाय के ठेले पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल वाहन स्विफ्ट डिजायर (रजि. नंबर RJ20CH7488) को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस गंभीर घटना के तुरंत बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना महावीर नगर पर विशेष टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी रमेश कविया ने किया, जबकि निगरानी अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी और वृत अधिकारी मनीष शर्मा द्वारा की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 26 जनवरी 2025 को रात करीब 10:30 बजे फरियादी रणजीत सिंह उर्फ रिंकु ने बताया कि जी.ए.डी सर्किल पर स्थित उनकी चाय की दुकान पर स्विफ्ट कार में सवार पांच व्यक्तियों ने सिगरेट मांगी। सिगरेट लाकर न देने पर उन्होंने रणजीत सिंह और उनके भाई पवन सिंह हाड़ा के साथ मारपीट की। इसी दौरान एक आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिससे पवन सिंह के सीने के बाएं हिस्से में गोली लग गई। इसके बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
फरियादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी आसूचना और मुखबिरों की मदद से मुख्य आरोपी रजनीश पोटर (पुत्र रूपचंद, निवासी बुखारी, जिला झालावाड़) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में कोटा शहर के आंवली रोड, कबीर आश्रम के पास रह रहा था।
अतीत में भी आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए आरोपी रजनीश पोटर के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में सघनता से दबिश दे रही है।