प्रमुख संवाद
कोटा 26 जनवरी 2025।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा शहर ने 76वें गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस सर्कल श्रीपुरा कोटा व स्टेशन क्षेत्र स्थित मदरसा कादिरीया में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के सोशल मीडिया पूर्व प्रदेश संयोजक व मोर्चा कोटा शहर के जिला अध्यक्ष साहिल मिर्जा ने ध्वजारोहण किया। शहर जिला उपाध्यक्ष मुजीब अली ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा शहर के जिला महामंत्री मुजाहिद हुसैन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष जावेद खान रामपुरा मण्डल अध्यक्ष राजा अली,मण्डल महामंत्री अशरफ अली,रमजान खान, अल्फेज खान, नसीम भाई, फिरोज खान,शाकिर खान , नवाब अली, बंटी, राजा अली, समीर अहमद, माशूक अली, अरशद अहमद एवं मोर्चा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।