कोटा में उल्लासपूर्वक मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, शिक्षा मंत्री ने किया ध्वजारोहण, 95 प्रतिभाओं का सम्मान

प्रमुख संवाद


कोटा, 26 जनवरी।
जिले में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।

देशभक्ति का संदेश और शहीदों को नमन

मुख्य अतिथि मदन दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान के कारण आज हम गणतंत्र के अमृतकाल के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने संविधान की मूल भावना का स्मरण करते हुए स्वच्छता, गौ संरक्षण, और पॉलिथीन का उपयोग न करने का आह्वान किया। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

परेड प्रदर्शन और सम्मान समारोह

समारोह में राजस्थान पुलिस, आरएसी, सिटी पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड, मूकबधिर विद्यालय एवं कोटा पुलिस बैंड ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड में द्वितीय बटालियन आरएसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 95 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां

राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से गणतंत्र का महत्व प्रदर्शित किया। शिवाजी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका और शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन विशेष आकर्षण रहे। नगर निगम कोटा उत्तर की “महाकुंभ” झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शिक्षा विभाग और जेल विभाग की झांकियां क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

वीरांगनाओं और शहीद परिवारों का सम्मान

मुख्य अतिथि ने वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों को नमन करते हुए चरण स्पर्श किए। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी परिवार और शहीदों के परिजनों का सम्मान कर उनके योगदान को सराहा।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, नगर निगम आयुक्त अशोक त्यागी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन श्रीमती संज्ञा शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!