प्रमुख संवाद
पर्यावरण संरक्षण के प्रयास हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनें – संदीप शर्मा
राजस्थान में जल संग्रहण के अद्भुत संसाधन – अल्पना कटेजा
जयपुर, 25 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद का समापन पर्यावरण संरक्षण के ठोस समाधानों और साझा प्रतिबद्धताओं के साथ हुआ। इस समापन समारोह में राष्ट्रीय मंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के सचिव संदीप शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित चिन्ताओं पर युवाओं द्वारा प्रस्तुत विचार और समाधान इस समस्या के निवारण में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि युवा इन चर्चाओं को अपने समुदाय, संस्थानों और कार्यक्षेत्रों में ले जाएं ताकि छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकें।
शर्मा ने कहा कि दो सत्रों में पर्यावरणीय दृष्टिकोण और वैश्विक दायित्वों पर चर्चा करते हुए विधेयकों पर हुई बहस मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने तकनीकी नवाचार और सामूहिक भागीदारी को समाधान का प्रमुख आधार बताया।
राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति अल्पना कटेजा ने कहा कि राजस्थान जल संग्रहण के अद्भुत संसाधनों का धनी है। उन्होंने सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की मशाल को विश्वविद्यालयों में भी ले जाना चाहिए।
दिवसीय सत्रों की प्रमुख चर्चाएं
पहले सत्र में स्वच्छ जलवायु कार्रवाई के लिए शासन व नीति क्रियान्वयन पर चर्चा हुई, जबकि दूसरे सत्र में भारत की दीर्घकालिक जलवायु प्रतिबद्धताओं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया गया।
सम्मान और पुरस्कार
युवा संसद में नौ प्रभावशाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
- नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड: चिनगमवम याफावी, मणिपुर
- बेस्ट स्पीकर अवार्ड: समृद्धि खवास, कोलकाता
- बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड: एकता शर्मा, राजस्थान
- बेस्ट कार्टूनिस्ट अवार्ड: कुणाल वर्मा, बिहार
- बेस्ट लीडर अवार्ड: पार्थ मुरडिया, गुजरात
- बेस्ट डिज़िग्नेटेड प्राइम मिनिस्टर अवार्ड: आदित्य शुक्ला, दिल्ली
- बेस्ट अपॉजिशन लीडर अवार्ड: गौरव गुप्ता, छत्तीसगढ़
- बेस्ट डिज़िग्नेटेड स्पीकर अवार्ड: राहुल शर्मा, राजस्थान
- बेस्ट रिसर्च फॉर कंटेंट अवार्ड: यश चव्हाण, महाराष्ट्र
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलाई गई।