अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गूंजे देशभक्ति गीत, प्रतियोगिता में दिखाया गायन का कौशल

प्रमुख संवाद

कोटा, 25 जनवरी।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को गीता भवन के सत्संग हॉल में देशभक्ति गीत प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान अग्रवाल समाज बंधुओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत एवं भजनों से गीता भवन गूंज उठा।

जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्रणवी अग्रवाल प्रथम व दूर्वा मित्तल द्वितीय स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग में श्याम गुप्ता प्रथम तथा हिमांक गर्ग द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, युवती वर्ग में आरुषि अग्रवाल प्रथम और गरिमा जैन द्वितीय रही। युवक वर्ग में सौरव गुप्ता को प्रथम स्थान मिला। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में संध्या अग्रवाल प्रथम और मृदुला गुप्ता द्वितीय, पुरुष वर्ग में सुभाष गुप्ता प्रथम, दीपक गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। मौसमी, मंजुला, भूपेंद्र ने देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति दी। वहीं काशवी गोयल ने वंदेमातरम की धुन पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। आरव गर्ग ने पियानो पर प्रस्तुतियां दी। सभी को भामाशाह आशा गुप्ता ने पारितोषिक वितरित किए।

कार्यक्रम में अतिथि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, भामाशाह संदीप चांदी वाले, अग्रसेन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, संजय गोयल, बजरंगलाल अग्रवाल प्रदेश प्रतिनिधि, मुकेश जैन युवा अध्यक्ष, राजेंद्र गुप्ता एवं महेश अग्रवाल महामंत्री, गौरव गर्ग युवा महामंत्री, राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, गायत्री मित्तल, रीना मित्तल, शालू अग्रवाल, अंजली गुप्ता, रीना गुप्ता , प्रतिभा गोयल सहित नवीन मित्तल, राधेश्याम मंगल, रमेश गुप्ता हाड़ौती, जितेन्द्र गोयल, लोकमणि गुप्ता सहित कईं लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!