कोटा, 25 जनवरी 2025:
थाना विज्ञाननगर पुलिस ने 21 जनवरी 2025 को हुई अपहरण की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि परिवादी हैजल गंगवाल (उम्र 19 वर्ष) ने 24 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ युवकों ने उसे काले रंग की स्कॉर्पियो में अगवा कर करीब दो घंटे तक घुमाया और धमकाते हुए वापस हॉस्टल के पास छोड़ दिया।
जांच और कार्रवाई का विवरण:
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी और वृताधिकारी लोकेन्द्र पालीवाल के निर्देशन में थानाधिकारी मुकेश मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
- मोहित मिश्रा उर्फ ऑक्सीजन (22 वर्ष)
- अरुपराज रजक उर्फ अरुण (20 वर्ष)
जांच में खुलासा हुआ कि मामला आपसी पैसों की लेन-देन का था। परिवादी के दोस्त शशांक उपाध्याय से जुड़े विवाद के कारण आरोपियों ने धमकाने के लिए घटना को अंजाम दिया।
अन्य मुख्य बिंदु:
- घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
- पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।
- शुरुआती जांच में फिरौती की मांग की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस का रुख:
कोटा शहर के कोचिंग क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त छात्रों की पहचान कर, उनके परिजनों को सूचित कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। प्रकरण में अन्य शामिल व्यक्तियों की तलाश तेज कर दी गई है।
कोटा पुलिस का यह कदम कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के मनोबल को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ है।