प्रमुख संवाद
कोटा 23 जनवरी। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंति पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा श्रीपुरा स्थित सुभाष प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, पुष्पांजलि की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी के पराक्रम को देखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मनाने की घोषणा की। इसका उद्देश्य नेताजी के विचारों और उनके बलिदान को याद करना है। यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने देश की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करें। नेताजी के जीवन और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। यह दिन हर भारतीय को अपने कर्तव्यों और देश के प्रति समर्पण की याद दिलाता है।यह युवाओं को नेताजी के साहस, आत्मनिर्भरता और देशभक्ति से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है।
नेता जी सुभाष चंद्र ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की और जय हिंद व तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा जैसे प्रेरणादायक नारे दिए। उनकी योजनाओं और वीरता ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस वो शख्स थे, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था । देश का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है, जो नेताजी को नमन न कर रहा हो और उनकी विरासत को संजो न रहा हो।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर, देशसेवा के भाव को अपने जीवन में आत्मसात करना, उनके बताये मार्ग पर चल कर देशसेवा करना ही, नेता जी को सच्ची श्रृद्धांजलि है।