प्रमुख संवाद
कोटा, 23 जनवरी। रक्त क्रांति प्रणेता सुभाष चंद बोस की 128 वी जयन्ती पर पुष्पांजलि व गोष्ठी, का आयोजन कर राजस्थान कायस्थ महासभा,राष्ट्रीय कायस्थ महापृरिषद् ,श्री कायस्थ सभा ट्रस्ट ने सामूहिक स्मरण किया।
राजस्थान कायस्थ महासभा के जिला अध्ययछ विकास सक्सैना ने विज्ञप्ति जारी करते बताया कि रक्त क्रांति प्रणेता सुभाष चन्द बोस की 128वी जयन्ती पर नेता जी को राजकीय पीजी महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रतिभा श्रीवास्तव , अन्य संकाय स्टाफ, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनय राज सिंह व कोटा कायस्थ समाज पदाधिकारियों ने सामूहिक पुष्पांजलि श्रधा सुमन अर्पन कर गोष्ठी का आयोजन किया इस दोरान् वक्ताओ ने नेता जी की अभूतपूर्ण स्मृतियों को याद किया।
राजस्थान कायस्थ महासभा,राष्टृ कायस्थ महापृरिष्द् ,जयपुर व श्री कायस्थ सभा ने सहयोग किया, ट्रस्ट के उपाध्क्ष्य रानी श्रीवास्त्व ने बताया बोस ने ही गांधी जी को रास्ट्रपिता की पदवी से विभुसित किया था. प्रदेश सचिव पी एम सक्सेना ने उद्बोधन मे कहा नेता जी ने अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी को माना था, प्रदेश मन्त्री विवेक सक्सेना अटल, ट्रस्ट अध्यक्ष एन आर सक्सेना, सचिव अनिल सक्सेना स्टेशन अध्यक्ष राजीव माथुर, उपाध्यक्ष डी के सक्सैना,सचिव आमोद कुदेशिया, संभाग महिला सचिव कामना सक्सेना, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोपाल स्वरूप सक्सेना , संभाग सचिव रोहित सक्सैना, , ट्रस्ट प्रवक्ता रमेश माथुर, ट्रस्ट के सचिव सुधीर सक्सेना ने सहयोग दिया।