प्रमुख संवाद
कोटा: 23 जनवरी 2025।
नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने लोकसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से ठंड से राहत पहुंचाने हेतु एक सराहनीय पहल की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कम्बल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2025, गुरुवार को विद्यालय परिसर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केशवपुरा में कुल 347 कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा पार्षद गोपाल राम मण्डा, भानू प्रताप सिंह गौड़, नंद कंवर हाड़ा, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, समाजसेवी हेमसिंह जी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।