प्रमुख संवाद
कोटा 23 जनवरी 2025, कोटा थर्मल पावर प्लांट में ज्वाइंट वेंचर के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन लगातार 94 दिन से जारी है।
उत्पादन निगम की प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि थर्मल प्लांटों के ज्वाइंट वेंचर रुपी निजीकरण के विरोध में चल रहा प्रदर्शन जारी है और साथ ही चंडीगढ़ ओर उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे राजस्थान विद्युत उत्पादन संघर्ष समिति ने अपना समर्थन दिया है। गत वर्ष 20 दिसंबर को राजस्थान में संपूर्ण बिजली विभाग द्वारा जयपुर मुख्यालय पर हुए एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में वार्ता का आश्वाशन दिया था परंतु अभी तक प्रशासन की तरफ से वार्ता का कोई बुलावा नहीं आया जिससे पूरे विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
गुप्ता ने कहा कि हमने प्रशासन के आश्वासन का विश्वास कर अपने आंदोलन को थोड़ा नरम किया था परन्तु इसे हमारी कमजोरी माना गया। विद्युत प्रशासन का अपने कर्मचारियों के प्रति ये रुखा व्यवहार कर्मचारी विरोधी है विरोध प्रदर्शन में उपस्थित कोटा थर्मल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि जब तक ज्वाइंट वेंचर रुपी निजीकरण को सरकार निरस्त नहीं करेगी हमारा विरोध जारी रहेगा और अगर विद्युत प्रशासन हमारे साथ विश्वासघात करेंगा तो आंदोलन ओर उग्र होगा।