प्रमुख संवाद
कोटा, 23 जनवरी। कोटा के दिगंबर जैन सोशल ग्रुप “अनुभव” का नववर्ष मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह 25 जनवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे जैन जनउपयोगी भवन, आरोग्य नगर में आयोजित होगा। राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव फेडरेशन एवं कार्यक्रम के सूत्रधार जे के जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला रेड क्रॉस सोसायटी के स्टेट प्रसीडेंट होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे, जिनमें फेडरेशन के महासचिव विपुल बांझल, सुरेन्द्र कुमार पाण्ड्या,सुरेश चांदवाड़, अतुल बिलाला, और अनुराग सेठी शामिल हैं। अध्यक्ष धर्मचंद काला ने बताया कि शपथ ग्रहण अधिकारी के रूप में कार्यक्रम से रा.अतिरिक्त महासचिव फेडरेशन जम्बू कुमार जैन शामिल होंगे जो नवीन कार्यकारणी को शपथ ग्रहण करवायेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सरोकारों को पूरा करते हुए पीकू सिलाई मशीन एवं 3 महिलाओ को पेंशन भी दी जाएगी।