प्रमुख संवाद
कोटा, 23 जनवरी।
कोटा उत्तर की जनता को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस जनों ने नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि कोटा उत्तर क्षेत्र के चारों ब्लॉकों में बंद पड़े जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र केंद्रों को पुनः शुरू किया जाए।
जिला कांग्रेस महासचिव विपिन बरथुनिया ने बताया कि पूर्व में कोटा उत्तर के चार ब्लॉकों में यह सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन कुछ महीनों से इन केंद्रों को बंद कर दिया गया है। इससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एमबीएस और जेके लोन जैसे प्रमुख अस्पतालों में जन्मे बच्चों और मृत व्यक्तियों के परिजनों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दूरदराज स्थित नगर निगम कार्यालय जाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी हो रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर इन केंद्रों को पुनः चालू नहीं किया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय में उग्र प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों का घेराव करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख कांग्रेस नेता
इस ज्ञापन के दौरान कांग्रेस नेताओं में वरिष्ठ नेता अजय भान सिंह शक्तावत, शहर कांग्रेस सचिव राजू पहाड़िया, सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद, पार्षद सुनील शर्मा, पार्षद सोनू अब्बासी, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष चेतन मेवाड़ा सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।