पति का आरोप डमी अभ्यर्थी बिठाकर रेलवे में लगवाई पत्नी की नौकरी

प्रमुख संवाद

  • पत्नी को बर्खास्त करने की उठाई मांग

कोटा, 22 जनवरी। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर डर्मी अभ्यर्थी बिठाकर रेलवे की नौकरी पाने का आरोप लगाया है। यहां प्रेस क्लब कोटा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पति मनीष मीणा बताया कि उसकी पत्नी सपना मीणा सवाईमाधोपुर की रहने वाली है। वर्तमान में यह कोटा डीआरएम कार्यालय में कार्यरत है और करीब दो साल से उससे अलग रह रही है। मनीष ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को नौकरी लगवाने के लिए अपनी खेती की जमीन पर 15 लाख रूपये का कर्जा लिया था।

फरियादी मनीष मीणा ने बताया कि वर्ष 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर से वर्ष 2019 में गु्रप-डी की भर्ती निकली थी, जिसमें उसकी पत्नी सपना मीणा पुत्री पूरण मीणा निवासी दुब्बी बिदरखां ने अपना ऑनलाईन आवेदन किया था, आवेदन करते समय अभ्यर्थी ने फोटो, साईन और फिंगर मिक्सिंग करके लगाये थे, आवेदन करने के बाद बोर्ड ने 2023 में परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें सपना मीणा ने अपने रिश्तेदार जो कि रेलवे का कर्मचारी है ने उससे मिलीभगत करके 15 लाख रूपये में दूसरी लड़की को डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा, वेरिफकेशन एवं मेडिकल करवाया। अभ्यर्थी सपना मीणा सीधे 25 अप्रेल 2023 को सीधे ट्रेनिंग करने सिरसा हरियाणा गयी थी। ट्रेनिंग के बाद सपना मीणा ने बीकानेर में ज्वॉइनिंग दी, वहां से उसने म्युचल ट्रांसफर करवाकर 2024 में कोटा डिवीजन सीएनडब्ल्यू कंट्रोल कोटा में करवा लिया।

फरियादी मनीष मीणा का आरोप है कि इसकी शिकायत उसने डीआरएम कोटा, भीमगंजमंडी थाना, पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक और विजिलेंस को भी की है, जिसके बाद उसकी पत्नी को शुरूआती जांच में निलंबित कर दिया गया। लेकिन आजतक नौकरी से बर्खास्त नहीं किया गया। फरियादी का कहना है कि इस पूरी गड़बड़ी में रेलवे के ही कई और भी कर्मचारी लिप्त हैं, जिन्होंने पैसे का लेन देन किया था। फरियादी ने अपनी पत्नी को फर्जीवाड़े से नौकरी पाने के आरोप में नौकरी से बर्खाास्त करने की मांग की। पत्रकार वार्ता के दौरान फरियादी मनीष मीणा के माता-पिता व अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे।

नौकरी लगने के बाद पति को छोड़ा
फरियादी मनीष मीणा का आरोप है कि उसने अपनी खेती की जमीन गिरवी रखकर 15 लाख रूपये उधार लेकर अपनी पत्नी को नौकरी लगाया था। लेकिन नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया। शुरूआत में उसके माता-पिता व उसने उसकी पत्नी को काफी समझाया, लेकिन वो नहीं मानी और उसे बेरोजगार बताकर उसके साथ रहने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!