प्रमुख संवाद
कोटा, 21 जनवरी।
भारत स्काउट गाइड की डायमंड जुबली स्पेशल जंबूरी तमिलनाडु के त्रिचि में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होगी। जिसमें भाग लेने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा कोटा से स्काउट एवं गाइड का 27 सदस्यीय दल ट्रैन से मंगलवार को जयपुर के लिए रवाना हुआ। कोटा जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल ने बताया कि डायमंड जुबली स्पेशल जंबूरी 75 वर्ष बाद हो रही है। कोटा का दल जयपुर के जगतपुरा में 22 से 24 को गेट टुगेदर में हिस्सा लेगा। इसके बाद 24 जनवरी को राजस्थान के दल नेता राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत के नेतृत्व में स्पेशल ट्रेन से त्रिचि तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे।
कोटा के दल को जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल, उप प्रधान यज्ञदत्त हाडा, डॉ. मुकेश मोहन दाधीच, रोवर लीडर रूपचंद शर्मा, कोटा मंडल उप दल नेता रामकिशन शर्मा, कोटा जिला दल नेता सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा, कोटा शहर दल नेत्री वैशाली सिंह, यशस्वी जोशी ने गाइड्स को माला पहनाकर मीठा मुंह करवाकर रवाना किया।