प्रमुख संवाद
- देवेन्द्र राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंजू डोरिया प्रदेश महिला मंत्री बने
कोटा, 20 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन जिला झुंझुनूं में आयोजित हुआ कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि रहे। जिलाध्यक्ष हरिओम प्रजापति ने बताया कि समापन दिवस में हजारों शिक्षकों की उपस्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ जिसमें महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरएसी कोटा के भूगोल व्याख्याता मुकेश गौतम प्रदेश उपसभाध्यक्ष निर्वाचित हुए और देवेन्द्र राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंजू डोरिया प्रदेश महिला मंत्री निर्वाचित हुए। इस निर्वाचन से कोटा के सभी शिक्षकों में उत्साह एवं खुशी का माहौल हैं। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समर्पण के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षक हित का कार्य करने का संकल्प लिया।
अधिवेशन में शिक्षक संघ सियाराम के पूर्व प्रदेश उपसभाध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, जिला मंत्री राम सिंह मीणा, जिला सभाध्यक्ष राजसिंह, बालचंद धाकड़, सुरेश मालव, भूरालाल बंजारा, मांगीलाल, सरस्वती गौत्तम, रेणु सोनी, कला बंजारा सहित अनेक शिक्षक सम्मिलित हुए।