जाटव समाज का नववर्ष स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

प्रमुख संवाद

कोटा, 19 जनवरी। सर्व जाटव समाज उत्थान समिति कोटा ने नववर्ष स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन, रंगपुर रोड पर किया। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा थे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एस.एन. चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथियों में आईआरएस अमित भास्कर, एसीबी डीवाईएसपी ताराचंद और विशंभर सिंह शामिल रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गौतम बुद्ध व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

मुख्य वक्ता विधायक संदीप शर्मा ने डॉ. अंबेडकर के योगदान की सराहना करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के महत्व पर जोर दिया। डीवाईएसपी ताराचंद ने युवाओं को व्यायाम और मानसिक सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करते हुए सरकारी नौकरियों के अलावा व्यापार और निजी क्षेत्र में अवसर खोजने की सलाह दी। आईआरएस अमित भास्कर ने बदलते समय के अनुसार शिक्षा और विचारधारा को आधुनिक बनाने की जरूरत पर बल दिया।

समारोह में समाज के वरिष्ठजनों को शॉल और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, जबकि प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समिति के महासचिव रूपचंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!