ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया नवनिर्मित महाराणा प्रताप स्मारक एवं स्मृति भवन का लोकार्पण

प्रमुख संवाद

कोटा, 19 जनवरी।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को मोई कलां में नवनिर्मित महाराणा प्रताप स्मारक एवं स्मृति भवन का लोकार्पण किया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि महाराणा प्रताप जन-जन के आराध्य हैं। जिन्होंने मातृभूमि के लिए संघर्ष किया। उनकी शौर्य गाथा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का स्मारक जनसहयोग से बनना श्रेष्ठतम कार्य है। इससे हर व्यक्ति का जुड़ाव इस स्मारक से हो सकेगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के द्वारा पहले ही इस जगह का अद्भुत सौंदर्यकरण कराया गया है। जहां बच्चों के लिए झूले भी लगे हैं और घूमने के लिए भी जगह भी है।

ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि क्षेत्र में खेत के रास्तों के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सरपंचों से आह्वान करते हुए कहा कि सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने 6 महीने का बोनस समय दिया है। इस समय का सदुपयोग करते हुए सरपंच अपने क्षेत्र में विकास के नए आयाम खड़े कर सकते हैं

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य गंगोत्री भील, सहकारी समिति अध्यक्ष ओम मेहता थे। इस दौरान भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। सरपंच प्रदीप मेरोठा ने कहा कि मोई कलां को ऊर्जा मंत्री के सहयोग से पर्यटन और धार्मिक नगरी के रूप में पहचान मिल रही है। स्मारक का निर्माण ग्राम पंचायत की ओर से कराया गया है। स्मृति भवन का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा हनुमान मंदिर के पास जन सहयोग से एकत्र तकरीबन 25 लाख रुपए की लागत से कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!