प्रमुख संवाद
विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम के तहत अनूठी पहल
कोटा, 16 जनवरी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में विद्यार्थियों के लिए एक नई और विशेष पहल का शुभारंभ किया है। उन्होंने श्रीनाथपुरम स्थित लॉरेंस मेयो स्कूल से ‘स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम’ के तहत पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा की शुरुआत की। इस सेवा के जरिए अब विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिलेगी।
शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों को पासपोर्ट के महत्व और उसकी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के लिए पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाना है।
ओम बिरला ने कहा कि देश की युवा शक्ति ही भविष्य का निर्माण करेगी, और इसे सशक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। इस पहल से छात्र-छात्राएं पासपोर्ट कार्यालय जाने की बजाय अपने विद्यालय या कॉलेज में ही आवेदन कर सकेंगे, जिससे उनका समय और ऊर्जा बचेगी। साथ ही, भविष्य में उच्च शिक्षा, रोजगार या यात्रा के लिए पासपोर्ट प्राप्त करना आसान हो जाएगा।
एक लाख पासपोर्ट जारी
पासपोर्ट कार्यालय कोटा में खुलने के बाद एक वर्ष में रिकॉर्ड 1 लाख से अधिक पासपोर्ट जारी किए गए हैं। इसका लाभ न केवल कोटा-बूंदी और हाड़ौती क्षेत्र के लोगों को मिला है, बल्कि आसपास के 12 जिलों के नागरिकों ने भी इस सुविधा का लाभ उठाया है।
मोबाइल वैन से पूरी होगी प्रक्रिया
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पासपोर्ट कार्यालय ने एक विशेष मोबाइल वैन तैयार की है। इस वैन में आवेदन, बायोमेट्रिक और सत्यापन सहित सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा सकेंगी। इससे विद्यार्थियों को पासपोर्ट कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। शहर के 20 प्रमुख शिक्षण संस्थानों को इस सेवा के लिए चिन्हित किया गया है, जहां नियमित रूप से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।