हितकारी महिला शिक्षा महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन सफलतापूर्वक संपन्न

प्रमुख संवाद, 16 जनवरी।

कोटा। हितकारी सहकारी महिला शिक्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नेक (एनएएसी) टीम ने महाविद्यालय का अवलोकन गुरूवार को सम्पन्न हुआ।इस निरीक्षण में नेक पीयर टीम की चेयरपर्सन डॉ. सरोज यादव, मेंबर कोऑर्डिनेटर डॉ. राजश्री वैष्णव और सदस्य डॉ. बाहेंगबम ज्योतिरमोय सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु कुमार भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर डॉ. नीतू शर्मा, सब-कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा,समस्त स्टाफ नेक टीम का भव्य स्वागत किया। नेक टीम ने महाविद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए भविष्य के विकास के लिए उपयोगी सुझाव दिए।

प्रथम दिवस की गतिविधियां
पहले दिन प्रिंसिपल प्रेजेंटेशन, इंटर्नल क्वालिटी एश्योरेंस कोऑर्डिनेटर प्रेजेंटेशन और विभागीय प्रस्तुतियां हुईं। इस दौरान महाविद्यालय की प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला और अधिशासी निदेशक राजेश कृष्ण बिरला से नेक टीम ने मुलाकात की।
नेक टीम ने महाविद्यालय की बिल्डिंग, कार्यालय, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व छात्राओं, अभिभावकों और वर्तमान छात्राओं से बातचीत कर महाविद्यालय के शैक्षिक और सहशैक्षिक कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

द्वितीय दिवस की गतिविधियां
दूसरे दिन नेक टीम ने इंटर्नशिप कर रही छात्राओं का विद्यालयों में जाकर निरीक्षण किया। साथ ही शैक्षिक, सहशैक्षिक कार्यों, विभागीय अभिलेखों, वित्तीय दस्तावेजों और विभिन्न समितियों द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया।समापन पर प्राचार्य डॉ. मधु कुमार भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर डॉ. नीतू शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

क्या है नेक
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC – National Assessment and Accreditation Council) भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन और प्रत्यायन के लिए एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्था है।यह संस्थानों को एक निश्चित मानक बनाए रखने में मदद करता है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संस्थानों की प्रतिष्ठा बढ़ाता है।संस्थानों को उनके प्रदर्शन के आधार पर A++, A+, A, B++, B+, B, C या D ग्रेड दिया जाता है।प्रत्यायन 5 साल की अवधि के लिए मान्य होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!