प्रमुख संवाद
जयपुर, 15 जनवरी 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देशन में एसीबी चौकी जोधपुर शहर द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झंवर थाने के थानाधिकारी, मूलाराम चौधरी को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के महानिदेशक पुलिस, डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत प्राप्त हुई थी कि झंवर थाने में दर्ज एक प्रकरण में परिवादी के पक्ष में कार्रवाई करने और मामला रफा-दफा करने के बदले 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद, उपमहानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में निरीक्षक मनीष वैष्णव और उप अधीक्षक किशन सिंह चारण सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। इस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान, आरोपी मूलाराम चौधरी को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक, स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आपकी शिकायतें महत्वपूर्ण हैं।
भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए आप एसीबी के टोल-फ्री नंबर या आधिकारिक पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं।