त्रिलोक राय, 14 जनवरी।
नौतन प्रखंड मुख्यालय पर जन स्वराज पार्टी ने बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं, पेपर लीक, और पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। पार्टी ने बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार और निकम्मेपन के आरोप लगाते हुए 70वीं बीपीएससी परीक्षा की पुनः जांच और परीक्षा की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने बिहार में रोजगार भत्ता लागू करने, सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए डोमिसाइल नीति लागू करने, और पिछले 10 वर्षों की प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
इस अवसर पर नंदकिशोर कुशवाहा, जवाहर मुखिया, विजय प्रसाद, रूपेश कुमार, संतोष चौधरी, कृष्णावती, सोनू वर्मा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।