सीआईएसएफ को मिला बड़ा प्रोत्साहन: दो नई बटालियनें, सुरक्षा और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

प्रमुख संवाद

नई दिल्ली, 14 जनवरी 2025
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को गृह मंत्रालय (एमएचए) से बड़ा प्रोत्साहन मिला है। मंत्रालय ने दो नई बटालियनों के गठन को मंजूरी देकर न केवल बल की ताकत में इजाफा किया है बल्कि देश की सुरक्षा को नई मजबूती दी है। इन नई बटालियनों के गठन से 2,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा, और सीआईएसएफ की कुल ताकत अब 2 लाख तक पहुंच जाएगी।

प्रत्येक नई बटालियन में 1,025 कर्मी होंगे, और उनका नेतृत्व वरिष्ठ कमांडेंट स्तर के अधिकारी करेंगे। इसके साथ ही सीआईएसएफ की कुल बटालियन संख्या 13 से बढ़कर 15 हो जाएगी। इन बटालियनों में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी होंगे जो उच्च सुरक्षा जेलों और अन्य संवेदनशील उपक्रमों की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम होंगे।

रक्षा क्षमताओं में सुधार

नई बटालियनों के गठन से सीआईएसएफ की आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा। ये बटालियनें अत्याधुनिक हथियारों और परिवहन सुविधाओं से लैस होंगी, जिससे गंभीर परिस्थितियों का अधिक प्रभावी प्रबंधन किया जा सकेगा।

कर्मियों पर तनाव होगा कम

मौजूदा कर्मियों पर कार्यभार कम होगा और उन्हें बेहतर छुट्टी और आराम के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, समर्पित रिजर्व बटालियनों की उपलब्धता से बल की रणनीतिक ताकत को नई ऊंचाई मिलेगी।

यह निर्णय महिला बटालियनों के हालिया गठन के साथ मिलकर सीआईएसएफ को भविष्य की चुनौतियों के लिए और अधिक तैयार बनाएगा, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!