ट्रेकमैन की सतर्कता से टला बड़ा रेल हादसा, मेवाड़ और मंदसौर ट्रेन सुरक्षित

प्रमुख संवाद, 14 जनवरी।

बूंदी: रविवार रात बूंदी रेलखंड में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। ट्रेकमैन रवि सैन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से मेवाड़ एक्सप्रेस, मंदसौर-कोटा पैसेंजर और एक मालगाड़ी को सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना रात करीब 1:30 बजे श्रीनगर-जालंधरी खंड के बीच घटी, जब तेज सर्दी में रेल पटरी टूट गई थी।

सतर्कता ने बचाई जानें
रात्रि गश्त पर निकले ट्रेकमैन रवि सैन ने पटरियों की नियमित जांच के दौरान टूटे हुए हिस्से को देखा। उन्होंने तुरंत बूंदी और ऊपरमाल स्टेशन मास्टरों को सूचित किया। उनकी सूचना पर दोनों ट्रेनों को समय रहते रोका गया, जिससे संभावित हादसे को टाला जा सका।

मरम्मत के बाद चालू हुई आवाजाही
रवि सैन और उनकी टीम ने प्राथमिक मरम्मत कर रेल सेवा बहाल की। सभी ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया। मंगलवार को इस पटरी की स्थायी मरम्मत की गई, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ।

सर्दियों में बढ़ती पटरियों की निगरानी
तेज सर्दियों के दौरान पटरियां सिकुड़ने से टूटने की घटनाएं आम हैं। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रेकमैन गश्त करते हैं। कोटा मंडल में इस वर्ष ऐसी घटनाएं कम देखने को मिली हैं।

रेल प्रशासन की अपील
रेल प्रशासन ने ट्रेकमैन रवि सैन की सराहना की है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण पर जोर दिया है। साथ ही पटरियों की स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!