प्रमुख संवाद, 13 जनवरी।
कोटा : भारत विकास परिषद माधव शाखा ने स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर संगोष्ठी एवं पोष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य वक्ता नरेंद्र कंसुरिया ने विवेकानंद को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बताते हुए उनके त्याग और सेवा की भावना को रेखांकित किया। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने सेवा और संस्कार को अपनाने का आह्वान किया। विधायक संदीप शर्मा ने विवेकानंद के विचारों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में सामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की गई, जिसमें 11 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान, एवं सेवा कार्यों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।