पत्रकारिता: राष्ट्र, समाज और परिवार की प्राथमिकता पर चर्चा, जार संवाद का विमोचन, पत्रकारों का हुआ सम्मान

संजय कुमार

उदयपुर, 12 जनवरी।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी ने पत्रकारिता को राष्ट्र, परिवार और समाज की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पत्रकारों का कार्य समाज में बदलाव लाने का प्रमुख माध्यम है। जार संगठन पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर काम करेगा।

यह बातें उन्होंने उदयपुर में पेसिफिक कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस के सभागार में आयोजित स्नेह मिलन एवं जार पत्रकार सम्मान समारोह-2023-24 की अध्यक्षता करते हुए कहीं। इस दौरान सैनी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियां हमेशा रही हैं। उन्होंने कहा कि जार संगठन ने पत्रकारों की आवास, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है।

समाज में बदलाव का माध्यम है पत्रकारिता: आचार्य
मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक आचार्य ने कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त जरिया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हर व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से पत्रकारिता का हिस्सा बन रहा है, लेकिन वास्तविक पत्रकारिता मेहनत, समर्पण और सटीक जानकारी का संयोजन है।

पत्रकार सुरक्षा कानून पर होगा काम
जार प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक ने बताया कि संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए प्रयासरत है। जिला स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

ग्रामीण पत्रकारिता पर विशेष ध्यान
वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितैषी ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जार को उनके हित में ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में आज चुनौतियां भले ही बदली हों, लेकिन पत्रकारिता में समर्पण और एकजुटता की आवश्यकता बनी हुई है।

सम्मानित हुए विभिन्न श्रेणियों के पत्रकार
समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। शुभम जैन, नरेंद्र कहार, उमेश चौहान, दिनेश हाड़ा, जयवंत भैरविया, दिनेश जैन और डॉ. सीमा चंपावत को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा से सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम में ‘जार संवाद’ का विमोचन किया गया। साथ ही, पत्रकारों के लिए लैपटॉप बैग और विंडशीटर का लोकार्पण किया गया। आयोजन में अतिथियों और सहयोगकर्ताओं का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया।

संगठन के प्रयास
जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप ने संगठन की उपलब्धियों को साझा करते हुए अनुशासन और एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पत्रकारों की आय बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

संचालन और सहयोग
कार्यक्रम का सफल संचालन ओमपाल सीलन ने किया। आयोजन में सहयोग के लिए विभिन्न सदस्यों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!