पुलिस की सख्त कार्रवाई: एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़

प्रमुख संवाद
कोटा, 11 जनवरी।
शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने “एरिया डॉमिनेशन अभियान” के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोटा रेंज के महानिरीक्षक पुलिस रविदत्त गौड़ के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी और वृत्ताधिकारी गंगासहाय शर्मा के सुपरविजन में यह विशेष अभियान चलाया गया।

रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए कुल 02 गिरफ्तारी वारंटी और धारा 170 बीएनएसएस के तहत 04 गैरसायलान अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त, 07 अन्य गैरसायलानों के खिलाफ धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार गिरफ्तारी वारंटी

  1. किशन कुमार पुत्र बाबूलाल, निवासी रामदास नगर, सोगरिया रोड।
  2. मनीष शर्मा पुत्र किशनलाल, निवासी कैलाशपुरी।

धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार गैरसायलान

  1. बबनीत पुत्र विजेंद्र सिंह, निवासी सोगरिया फेस-2।
  2. मनोज उर्फ वीरा पुत्र कन्हैया लाल, निवासी पुरोहित जी की टापरी।
  3. उदय गुर्जर पुत्र सुबेदार सिंह, निवासी ऋद्धि-सिद्धि नगर।
  4. मुकेश पुत्र जमनालाल, निवासी आरके कॉलोनी।

धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई

  1. कुमार पुत्र गांधी, निवासी लक्ष्मी विहार।
  2. आबिद अंसारी पुत्र इकबाल, निवासी आरके कॉलोनी।
  3. अकबर अली उर्फ विदा पुत्र अख्तर अली, निवासी डडवाड़ा।
  4. महफूज खान पुत्र सलीम खान, निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी।
  5. आदिल पुत्र उमरद्दीन, निवासी शंकर किराना स्टोर के पास।
  6. ललित उर्फ चड्डा पुत्र गंगा सिंह, निवासी सुंदर नगर।
  7. रोहित पुत्र सत्यनारायण, निवासी वैष्णवी विहार।

इस अभियान का उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखना और अपराधियों पर नकेल कसना है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!