प्रमुख संवाद
हनुमानगढ़, 11 जनवरी 2025:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में राजस्थान के केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, हनुमानगढ़ के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा को 8.50 लाख रुपये की अवैध नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार रात कोहला टोल प्लाजा पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा क्रय विक्रय सहकारी समितियों के अंतर्गत अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति के बदले कमीशन और रिश्वत की राशि लेकर नोहर-रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ जा रहे हैं। सूचना को सत्यापित करने के बाद टीम ने उन्हें रोककर जांच की।
जांच के दौरान संजय शर्मा के पास से 8.50 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। राशि के स्रोत और उपयोग के बारे में अधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि रिश्वतखोरी के इस गंभीर मामले में राशि को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एसीबी भ्रष्टाचार के मामलों में कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।