प्रमुख संवाद
कोटा, 11 जनवरी।
अग्रवाल सेवा उत्थान समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा में हुआ। समारोह का उद्घाटन महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि विवेक राजवंशी ने सम्मेलन की आवश्यकता पर जोर देते हुए खर्चीली शादियों से बचने और समाज में स्थायी रिश्तों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस दौरान “अग्र पहल” परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। सम्मेलन में 135 युवक-युवतियों और उनके परिजनों ने मंच से परिचय दिया। परिचय प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली।
निशुल्क कुंडली मिलान सेवा
ज्योतिषाचार्य प्रमीला गुप्ता और अनिल शास्त्री द्वारा निशुल्क कुंडली मिलान सेवा प्रदान की गई।
रिश्तों में स्थिरता पर जोर
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि रिश्ते तय करने में जल्दबाजी से बचने और पहले परस्पर समझ विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए।
सम्मेलन का संचालन दीपक मित्तल और महेश मित्तल ने किया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ कई राज्यों से आए परिजन उपस्थित रहे।