प्रमुख संवाद
कोटा, 9 जनवरी। कोटा के हरिओम गौतम को मेरिलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए से शिक्षा क्षेत्र में शोध उपाधि से सम्मानित किया गया है। एमएसयू के कुलपति डॉ.सोफी नुबानी ने एक भव्य समारोह में पीएचडी उपाधि प्रदान की।
डॉ. गौतम ने बताया कि 5 जनवरी को समारोह में एमएसयू से मानद शोध उपाधि प्राप्त करना गौरवपूर्ण रहा। मैने एक बेहतर समाज के निर्माण में सदैव मानवीय जीवन मूल्यों को महत्व दिया। प्रत्येक वर्ग के सतत सामाजिक कल्याण एवं विकास के लिये ईमानदारी, अनुशासन, कडी मेहनत और समर्पण भाव से कडी मेहनत करनी होगी। प्रोफेशनल जीवन में भी हम निष्ठापूर्ण दायित्व निर्वहन कर सबका भला कर सकते हैं। आर्थिक, सामाजिक अथवा लैंगिंक भेदभाव को भुलाकर हमें सबको साथ लेकर आगे बढने की सोच रखनी होगी। हम प्रत्येक वर्ग के उन्नत भविष्य के लिये अपनी योग्यता के अनुसार सामाजिक कार्यों में हर संभव सहयोग करें। उन्होंने इस सम्मान के लिये यूनिवर्सिटी प्रबंधन का आभार जताया।