प्रमुख संवाद:
कोटा 09 जनवरी 2025: कोटा शहर पुलिस ने केंद्रीय कारागृह में सघन जांच अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हुकुम कंवर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी की निगरानी में आयोजित किया गया।



अभियान में राजेश कुमार टेलर (वृत्ताधिकारी, वृत्त तृतीय), मनीष शर्मा (वृत्ताधिकारी, वृत्त चतुर्थ), लोकेन्द्र पालीवाल (वृत्ताधिकारी, वृत्त पंचम) समेत कोटा शहर के 17 थानाध्यक्षों, जिला विशेष शाखा, और 150 पुलिस एवं जेल कार्मिकों ने भाग लिया।
सघन तलाशी के दौरान बैरकों, डिस्पेंसरी, रसोईघर, हार्डकोर वार्ड और अन्य स्थानों की जांच की गई। इस कार्य में सर्किट डिटेक्टर, मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में किसी भी प्रकार की अवैध या निषिद्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। यह अभियान जेल सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों के अनुपालन की पुष्टि के लिए आयोजित किया गया।