प्रमुख संवाद
कोटा, 8 जनवरी। चम्बल फाउंडेशन के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को तिरंगा साईकिल मार्च का आयोजन किया जााएगा। चम्बल फाउंडेशन यूथ विंग के अध्यक्ष विनयराज सिंह ने बताया कि इसके लिए आज पोस्टर का विमोचन शहर के वरिष्ठ साईकिलिस्ट अक्षय कुमार पारीक, रघु राज सिंह हाड़ा, गोपाल बाथम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर चम्बल फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश शर्मा नीटू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस हमारे देश के ऐसे महापर्व हैं, जिन पर हम अपने देश की आजादी में बलिदान देने वाले शूरवीरों और देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करते हैं। ऐसे सच्चे देशभक्ती से युवाओं और देशवासियों को संदेश देने के लिए तिरंगा साईकिल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें साईकिल पर युवाओ द्वारा तिरंगा लगाकर मार्च निकाला जाएगा। साईकिल तिरंगा रैली प्रातः 8 बजे जाट समाज से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों से निकाल कर 10 किलो मीटर साइकिलिंग की जाएगी।
इस अवसर पर सीए ब्रांच के चैयरमेन प्रकाश चौधरी, कोटा सां मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विपिन मित्तल, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, सी ए गौरव त्रिपाठी, रोचक सिंघवी, प्रिंस नागवानी, निखिल चावला, इंजीनियर दिव्यांश हाड़ा, राजू धावा , रोहन आडवाणी, इरफान हुसैनी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।