लेखराज शर्मा, 08 जनवरी।
फाइनल मुकाबला देखने उमड़ा जन सैलाब, चीयरगर्ल्स रही आकर्षण
बारां : शाहबाद उपखंड के ग्राम केलवाड़ा के भगत सिंह स्टेडियम में आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से चल रही ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख 21 हजार रुपए व आजाद कप एवं उपविजेता को 61 हजार रुपए दिया गया। फाइनल मैच में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जबर सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया इस दौरान पहले राष्ट्रगीत हुआ जिसके बाद रवि उमराव टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि उमराव क्लब ने 144 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फॉर्मर क्लब ने 10 वे ओवर में 7 विकेट से जीत दर्ज कर आजाद कप पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में अजर खान ने 51 रन बनाए वही करन ने छक्का मारकर टीम को जिताया जिसने 47 रन की नाबाद पारी खेली।
समापन समारोह में केलवाड़ा सरपंच रूक्मणी राठौर ने बेस्ट बल्लेबाज, करन शेखावत को चांदी का सिक्का एवं ट्राफी से नवाजा, बेस्ट बॉलर मयंक रहे, मेन ऑफ द सीरीज अशोक चीना झालावाड़ के रहे उन्हें 11 हजार रुपए ट्रॉफी दी गई, इस दौरान शाहबाद उपखंड के तहसीलदार राहुल, डॉक्टर राजेश राजावत, फाइनल मुकाबले में चीयरगर्ल्स चौकों चक्कों पर नाचती हुई नजर आई दर्शकों से मैदान भरा हुआ नजर आ रहा है।