प्रमुख संवाद, 07 जनवरी।
कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों को हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने प्रांत सह मंत्री चेतना पांचाल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
महानगर सह मंत्री रोहिताश मीणा ने बताया कि विश्वविद्यालय में समूचे हाड़ौती क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, लेकिन उन्हें अत्यधिक फीस वृद्धि, प्रवेश और परिणाम में देरी, लाइब्रेरी में अव्यवस्था, लंबे समय से बंद कैंटीन और खराब फर्नीचर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
प्रमुख मांगें:
- शत-प्रतिशत फीस वृद्धि वापस ली जाए।
- प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए।
- परिणामों में हो रही देरी को समाप्त किया जाए।
- लाइब्रेरी में उचित व्यवस्था की जाए।
- बंद कैंटीन को पुनः चालू किया जाए।
- खराब फर्नीचर को बदला जाए।
- कन्या छात्रावास का नाम ‘हाड़ी रानी’ के नाम पर रखा जाए।
प्रांत सह मंत्री चेतना पांचाल ने बताया कि फीस वृद्धि के कारण सामान्य वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस प्रदर्शन में रोहित जाटव, जितेश मीणा, सारांश गौतम, आसिफ हुसैन मंसूरी, खुशी चौहान, दिव्यांशी, अनिल, कोमल समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।