प्रमुख संवाद
कोटा, 06 जनवरी।
हाडोती क्षेत्र की प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित हाडोती गौरव सम्मान 2025 समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाडोती के चार जिलों- कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ से चयनित 101 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवाड़ी ने कहा, “हाडोती की प्रतिभाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल कर न केवल इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा दी है। समाजसेवियों और भामाशाहों ने सरकार के साथ मिलकर आमजन के लिए जो कार्य किए हैं, वह सम्मान के योग्य है।”
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल सिंघल ने सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित यह सातवां हाडोती गौरव सम्मान समारोह नई प्रतिभाओं को प्रेरित करने का काम कर रहा है।”
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा, “इस प्रकार का सम्मान कार्यक्रम न केवल प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाता है, बल्कि समाजसेवा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित करता है।”
सर्व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, शहीद परिवार, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी, साहित्यकार, उन्नत कृषक, शिक्षाविद्, चिकित्सक, छात्र-छात्राएं, और खेल प्रतिभाओं सहित 101 लोगों को सम्मानित किया गया।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक महेश्वरी ने कहा, “हाडोती क्षेत्र की सभी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने का जो प्रयास किया गया है, वह सराहनीय है। पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने में भी यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।”
संवेदनशील विषयों पर चर्चा और नवाचार
समिति के कार्यक्रम संयोजक केके शर्मा कमल ने 2018 से अब तक आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह मंच हाडोती की उभरती प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के लिए काम करता है। इस अवसर पर डॉ. अमित व्यास ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि “सर्व समाज को जोड़ने और हर क्षेत्र की प्रतिभाओं को समान मंच देने का यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा।”
हाडोती गौरव सम्मान: प्रेरणा का मंच
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की यह पहल हाडोती के गौरव को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। समाजसेवा, स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला उत्थान, और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को इस सम्मान से नई ऊर्जा मिली है।