प्रमुख संवाद
कोटा, 06 जनवरी।
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पुलिस की वर्दी पहनकर 36 लाख रुपये की लूट करने वाले गिरोह के एक और शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, कोटा शहर ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को फरियादी विशाल ठाकुर ने गुमानपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, विशाल अपने किराए के मकान में आराम कर रहा था, जब तीन लोग वहां पहुंचे। इनमें से दो ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि एक सादे कपड़ों में था। उन्होंने ड्रग्स का आरोप लगाकर कमरे की तलाशी ली और अलमारी में रखे 36 लाख रुपये नकद (पांच-पांच सौ और सौ-सौ के नोटों में) और आधार कार्ड समेत बैग लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद फरियादी को स्विफ्ट डिजायर कार में अगवा कर कुछ दूरी पर छोड़ दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, एएसपी दिलीप सैनी और वृताधिकारी योगेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
तफ्तीश और गिरफ्तारियां:
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 23 दिसंबर 2024 को एक आरोपी संजीव चौपड़ा उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया था। मामले की आगे की जांच में पता चला कि इस गिरोह में शामिल दूसरा मुख्य आरोपी अमित भाई वाघेला (29 वर्ष) भी घटना में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
5 जनवरी 2025 को, टीम ने अमित भाई को साबरमती जेल, गुजरात से बापर्दा गिरफ्तार कर कोटा लाया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का बयान:
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर है और पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करके लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।