प्रमुख संवाद
कोटा, 5 जनवरी।
श्री धाकड महासभा भारतवर्ष की बैठक रविवार को धरणीधर गार्डन स्थित सभागार में आयोजित की गई। जिसमें महासभा के पचोर निर्णय के अनुसार दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 8,9 फरवरी को कोटा में करने का निर्णय किया गया। इस दौरान महासभा के कोषाध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को कार्यक्रम का संरक्षक मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय महामंत्री बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। वहीं सहसंयोजक प्रदेश अध्यक्ष हेमराज नागर, रामकुमार मेहता, तुलसीराम धाकड़, किशन मालव भदाना को मनोनीत किया गया। इसके निमित्त दो समितियों का गठन किया गया। जिसमें प्रचार प्रसार समिति में चन्द्रप्रकाश प्रणेता और किशन अनुराग को लिया गया है। वहीं अर्थ समिति में रमेश लाडाहाली, धनराज चन्द्रावला को लिया गया है। जिला अध्यक्ष महावीर नागर स्वास्तिक ने बताया कि आगामी बैठक धरणीधर गार्डन में 11 जनवरी को अपराह्न 1 बजे रखी गई है।