प्रमुख संवाद
कोटा, 05 जनवरी 2025
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कुमार सैनी एवं पुलिस उप अधीक्षक श्री योगेश शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी अनिल कुमार टेलर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम का गठन एवं कार्रवाई:
विशेष टीम में देवकीनंदन (सउनि), श्री बद्रीलाल (कानि 1211), श्री नितीन (कानि 632), श्री करतार (कानि 984), एवं श्री छोटूलाल (कानि 895) को शामिल किया गया। टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए सूचना जुटाई।
दिनांक 05.01.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैंड के पीछे वाली गली में एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है, जिसके पास अवैध कारतूस हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आशिक उर्फ आसिफ अली (पुत्र श्री अब्दुल हकीम, उम्र 22 वर्ष, निवासी फकीरों की मस्जिद के पीछे, कोटड़ी) को मौके पर पकड़कर उसके कब्जे से दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
अभियुक्त की पृष्ठभूमि:
गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र का हार्डकोर अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसके द्वारा कारतूस की खरीद एवं अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी जुटाने हेतु गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।